रामलीला कमेटी कैराना के काल प्रभारी पद पर अमित सिंघल की नियुक्ति, नगर में हर्ष की लहर
रामलीला कमेटी कैराना के काल प्रभारी पद पर अमित सिंघल की नियुक्ति, नगर में हर्ष की लहर

Puneet Goel
कैराना। नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री रामलीला कमेटी कैराना ने समाजसेवी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री अमित सिंघल को समिति का काल प्रभारी नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर नगर के धर्मप्रेमी नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं समिति के सदस्यों ने हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं।
समिति पदाधिकारियों ने कहा कि श्री अमित सिंघल जी का सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में विशेष योगदान रहा है। उनके नेतृत्व में समिति को नई ऊर्जा प्राप्त होगी और आगामी श्री रामलीला महोत्सव को भव्यता एवं अनुशासन के साथ संपन्न कराने में महत्वपूर्ण सहयोग मिलेगा।
स्थानीय नागरिकों का मानना है कि श्री सिंघल जी के अनुभव, सरल स्वभाव और संगठनात्मक कौशल से समिति को नई दिशा मिलेगी तथा रामलीला मंचन की परंपरा और अधिक सशक्त होकर समाज में आदर्श प्रस्तुत करेगी।
नगरवासियों ने भी विश्वास जताया है कि उनके मार्गदर्शन में धार्मिक व सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण तथा जनभागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
श्री रामलीला कमेटी के समस्त सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि समिति को उनसे बड़ी अपेक्षाएँ हैं और उनके कुशल नेतृत्व में आने वाले समय में कैराना नगर की रामलीला की ख्याति दूर-दूर तक और अधिक प्रसारित होगी।

















































