नेशनल हाइवे पर यूटर्न पर यात्री प्रतीक्षालय एवं हाईमास्क लाइट की मांग

नेशनल हाइवे पर यूटर्न पर यात्री प्रतीक्षालय एवं हाईमास्क लाइट की मांग


जलालपुर के ग्रामीणांे ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को साैंपा प्रार्थना पत्र
शामली। गांव जलालपुर के ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 709एडी पर स्थित यूटर्न पर यात्री प्रतीक्षालय एवं हाईमास्क लाइट लगाए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को गांव जलालपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि शामली से मुजफ्फरनगर जाने वाले नेशनल हाइवे 709एडी पर बनत से गांव जलालपुर व जिला कृषि विज्ञान केन्द्र जलालपुर कार्यालय, समसपुर, बंतीखेडा, सिक्का, कैडी आदि गांवों को जोडने वाले यूटर्न के पास यात्री प्रतीक्षालय की सुविधा नहीं है जिससे यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पडता है। इन गांवांे को जोडने वाले यूटर्न पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है, इस कट पर साइकिल सवार समसपुर निवासी एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो चुकी है जबकि आए दिन दुर्घटनाओं में लोग घायल होते रहते हैं जिसके लिए यूटर्न पर प्रकाश के लिए हाईमास्क लाइट बेहद जरूरी है ताकि रात में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। इस संबंध मंे पहले भी कई बार प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। ग्रामीणों ने डीएम से ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए यूटर्न पर यात्री प्रतीक्षालय एवं हाईमास्क लाइट लगवाए जाने की मांग की है।