थानाभवन के रजत गर्ग ने सीएसआईआर नेट परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया 39वीं रैंक, क्षेत्र का नाम किया रोशन*

*थानाभवन के रजत गर्ग ने सीएसआईआर नेट परीक्षा में हासिल की ऑल इंडिया 39वीं रैंक, क्षेत्र का नाम किया रोशन*

थानाभवन। संवाददाता
थानाभवन के होनहार छात्र रजत गर्ग ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए CSIR-UGC NET परीक्षा में देशभर में 39वीं रैंक हासिल की है। यह सफलता रजत की दूसरी बड़ी उपलब्धि है। इससे पूर्व भी उन्होंने वर्ष 2023 में CSIR-NET परीक्षा में 42वीं रैंक प्राप्त की थी।रजत गर्ग, अग्रवाल कॉलोनी थाना भवन निवासी हैं और उनके पिता श्री सुधीर गर्ग एक प्रतिष्ठित व्यापारी व व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष हैं। रजत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा थानाभवन से ही प्राप्त की, और लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट में रसायन विज्ञान विषय में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से B.Sc., और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के कैंपस से M.Sc. व M.Phil. किया।M.Sc. में रजत को गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ था। उन्होंने NET परीक्षा भी दो बार सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की और लगातार शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से जनपद का नाम ऊंचा किया। रजत अपनी मेहनत, लगन और समर्पण के बल पर आज युवा वर्ग के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।रजत के इस शानदार प्रदर्शन पर विधायक अशरफ़ अली खान, उनके प्रतिनिधि अभिषेक राणा, व्यापारी नेता विवेक गोयल, सभासद एडवोकेट अंशुल कुमार, समाजसेवी रामावतार गर्ग, डॉ. मुकेश अरोड़ा व अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इसके साथ ही अर्पण पब्लिक स्कूल, थानाभवन में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य मनदीप सैनी व प्रबंधक अर्पण सैनी ने रजत गर्ग को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।रजत गर्ग की यह उपलब्धि न केवल थानाभवन, बल्कि पूरे शामली जनपद के लिए गौरव का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *