चाकू हमले की घटना, पुलिस ने दर्ज किया केस
चाकू हमले की घटना, पुलिस ने दर्ज किया केस
कैराना। एक युवक पर चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव जहानपुरा के निवासी जुनैद ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उन्होंने गांव आल्दी में सहेन्द्र के खेत पर साथ मिलकर फसल बोई थी। मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे, उसका भाई परवेज अपनी बाइक से खेत से लौट रहा था। जैसे ही वह जहानपुरा के पास पहुंचा, चार युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उसके भाई पर चाकू से दो बार हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने शाकिर उर्फ काला निवासी जहानपुरा सहित तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

















































