डी-सेंट पब्लिक स्कूल में पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
डी-सेंट पब्लिक स्कूल में पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
झिंझाना। पहलगांव में आंतकी हुमले में मारे गए लोगों को डी-सेंट पब्लिक स्कूल में प्रार्थना स्थल पर ही भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या ने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि इस निर्मम, घृणित और अमानवीय घटनाक्रम की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। इस घटना ने पूरी मानवता को झकझोर कर रख दिया है। दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए २ मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार (स्टाफ) उपस्थित रहा। तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने की सरकार से मांग की। वरिष्ठ अध्यापक दिनेश चंद्र शर्मा ने भी सम्पूर्ण विश्व के झिंझाना में पहलगांव में हुई आतंकवादी घटनाक्रम में मारे गए लोगों की दिवंगत पुण्य आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना स्थल पर दिवंगत पुण्य आत्माओं की शान्ति एंव शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान देशों को आतंकवाद को समूल समाप्त करने के लिए सयुंक्त रुप से एक मंच साझा करने की अपील की।

















































