सड़क पर बाइक खड़ी करनी युवक को पड़ी भारी मारपीट
सड़क पर बाइक खड़ी करनी युवक को पड़ी भारी मारपीट
चौसाना। साल्हापुर मे खेत जा रहे किसान सेठपाल पुत्र अर्जुन के साथ गांव के ही युवक ने गाली गलौच करते हुये मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि आँरोपी युवक ने सडक पर बाइक खडी की हुई थी। जिससे रास्ता अवरूद्ध हो रहा था। विरोध करने पर मारपीट की गई।
साल्हापुर निवासी पीड़ित सेठपाल का आरोप है कि सड़क के बीच रास्ते पर बाइक खडी थी जिसका मैने विरोध किया तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी। पीडित ने पुलिस शिकायत की चेतावनी दी तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। सेठपाल ने मामले की शिकायत चौसाना पुलिस को की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी हैं और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

















































