रजिश के चलते मजदूर के साथ मारपीट
रजिश के चलते मजदूर के साथ मारपीट
कैराना। रंजिश के चलते आधा दर्जन से अधिक युवकों ने कोल्हू मजदूर के साथ मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला आर्यपुरी निकट भगत वाली कोठी निवासी तालिब ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह झिंझाना रोड पर गोगवान के निकट स्थित कोल्हू में मजदूरी करता है। सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह बाइक से झिंझानो की ओर से कोल्हू में जा रहा था। तभी रास्ते में गांव पावटीकलां निवासी अंकुर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिस कारण वह घायल हो गया। राहगीरों की मदद से वह कोल्हू में पहुंचा। आरोप है कि आरोपी अपने साथी सतप्रकाश निवासी गांव जमालपुर तथा छहकृसात अज्ञात के साथ मिलकर तलवार लेकर वहां पहुंच गया। आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद धमकी देकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।

















































