टीबी के मरीजों को वितरित की गई न्यूट्रिशन किट
टीबी के मरीजों को वितरित की गई न्यूट्रिशन किट
कैराना। शुक्रवार को कस्बे के संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सपन गर्ग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग के अनुरोध पर टीबी के पांच मरीजों को न्यूट्रिशन किट(पोषण पोटली) वितरित की गई। इस दौरान सीएसची पर तैनात सीनियर ट्रीटमेंट लैब सुपरवाइजर जरीफ अहमद भी मौजूद रहे। अतुल गर्ग ने बताया कि टीबी मरीजों को स्वस्थ और मजबूत रहने में मदद के लिए उन्हें पोषण किट वितरित की जा रही है। इन किट्स में पौष्टिक आहार जैसे चना, दाल, मूंगफली, गुड़ और प्रोटीन पाउडर सरीखे पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं। उन्होंने आगे बताया कि यह योजना टीबी मरीजों को उपचार के दौरान आवश्यक पोषण प्रदान करने के लिए है। पोषण किट से टीबी मरीजों को उपचार के दौरान ताकत मिलती है, जिससे वे बीमारी से बेहतर तरीके से लड़ सकते है। सरकार टीबी मरीजों के स्वास्थ्य हेतु प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य संगठनों के अलावा सामाजिक संगठन भी टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित कर सकते है। सरकार का उद्देश्य वर्ष-2025 तक देशभर से टीबी को खत्म करना है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगो से क्षय रोगियों के उत्थान के लिए आगे आने की अपील की है।
सचित्र…

















































