भैंसा बुग्गी की टक्कर से बाइक सवार घायल

भैंसा बुग्गी की टक्कर से बाइक सवार घायल
झिंझाना। मंगलवार रात करीब सात बजे

 

बल्लामजरा निवासी अल्लाहरखा बाइक से चौसाना से बल्लामजरा की ओर जा रहा था। जिजौला पेट्रोल पंप के पास आगे चल रही भैंसा बुग्गी को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक चालक ने गति कम नहीं की। अचानक स्थिति बिगड़ने पर बाइक अनियंत्रित होकर बुग्गी के पीछे जा भिड़ी, जिससे अल्लारखा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को चौसाना के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। लोगों का कहना है कि मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं मगर विभागीय अधिकारी नहीं कोई ध्यान नहीं दे रहे।