एडीएम ने कोहरे को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए

एडीएम ने कोहरे को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए

जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक में वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने के निर्देश
बिना हेलमेट के किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल न दिया जाए, एडीएम ने दी कडी चेतावनी
शामली। एडीएम सत्येन्द्र सिंह ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को सडक सुरक्षा को देखते हुए कोहरे को लेकर अभियान चलाने व वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बनत बाईपास व बलवा बाईपास पर प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण प्रक्रिया में भी तेजी के निर्देश दिए।
बुधवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक मंे एडीएम सत्येन्द्र सिंह ने समीक्षा करते हुए कहा कि कोहरे के कारण दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जहां पर भी अधिक रोड एक्सीडेंट होते हैं उन स्थानों पर विशेष रूप से सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। बैठक में एडीएम ने एनएचएआई को निर्देश दिए कि बनत बाईपास व बलवा बाईपास पर‌ प्रस्तावित फ्लाईओवर का निर्माण कार्य प्रकिया में तेजी लाई जाए ताकि समय से काम पूर्ण हो सके। एडीएम को बताया गया कि जनपद शामली में बाईपास निर्माण के पश्चात कानवेक्स मिरर लगाने का काम पूरा हो गया है। एडीएम ने कहा कि जहां इसकी जरूरत है वहां पर भी उक्त कार्य कराया जाए। उन्होंने जनपद शामली में पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग एवं मेरठ करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर यमुना नदी के सेतु के साइड में दोनों और सुरक्षात्मक मजबूत जाल लगाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने व पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के तेल न देने भी कडी हिदायत दी, साथ ही इस अभियान का सख्ती से पालन कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजकुमार, साहयक अभियंता लोक निर्माण दीपेंद्र जायसवाल, एआरटीओ रोहित राजपूत यातायात सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।