वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचा गोवंश का कटा हुआ सिर, आक्रोश :-हिंदूवादी संगठन के लोगो ने मौके पर पहुंचकर जताया विरोध, पुलिस से शुरू की मामले की जांच

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचा गोवंश का कटा हुआ सिर, आक्रोश

:-हिंदूवादी संगठन के लोगो ने मौके पर पहुंचकर जताया विरोध, पुलिस से शुरू की मामले की जांच

कैराना। मामौर झील पर संचालित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में नाले के पानी में गोवंश का कटा हुआ सिर पहुंचने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। उन्होंने प्लांट पर पहुंचकर विरोध जताते हुए मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।

 

सोमवार को मामौर झील पर बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी को ट्रीट करने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान कैराना कस्बे की ओर गए नाले के पानी में गोवंश का कटा हुआ सिर प्लांट में पहुंचने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलने पर राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी गोसेवा संघ के शामली जिलाध्यक्ष रविन चौधरी संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ में प्लांट पर पहुंचे। उन्होंने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध जताया। इसके बाद, मामले की पुलिस को दी गई, जिस पर यमुना ब्रिज चौकी प्रभारी एसआई अशोक कुमार पुलिस टीम के साथ में प्लांट पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी हासिल की। बाद में पशु चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर मृत गोवंश का सैंपल आदि लेने की प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने मृत गोवंश के सिर को गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दफना दिया। वहीं, रविन चौधरी का कहना है कि कैराना कस्बे की निकासी के लिए बनाए गए नाले में गोवंश का कटा हुआ सिर बहता हुआ प्लांट में आया है। पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामले की जांच करने की मांग की जाएगी। इस दौरान श्रवण शर्मा, मनीष चौहान, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, मौके पर पहुंचे यमुना ब्रिज चौकी प्रभारी का कहना है कि प्लांट से प्रतिबंधित पशु का सिर बरामद हुआ है। मामले में मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।