आपरेशन सवेरा को लेकर आदर्श मंडी पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की दी जानकारी, नशा तस्करों की सूचना देने की भी अपील
आपरेशन सवेरा को लेकर आदर्श मंडी पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक
नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की दी जानकारी, नशा तस्करों की सूचना देने की भी अपील

शामली। आपरेशन सवेरा के तहत पुलिस द्वारा लोगों को लगातार नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है, इसी के तहत आदर्श मडी पुलिस ने सोमवार को गांव कसेरवा कलां में जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन का सहयोग करने, नशे से दूर रहने व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।

जानकारी के अनुसार सोमवार को आदर्श मंडी पुलिस द्वारा कसेरवा कलां गांव मंे आपरेशन सवेरा को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी बीनू चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उसके परिवार, समाज एवं भविष्य को भी अंधकार में धकेल देता है। उन्होंने

कहा कि आदर्श मंडी पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशे के विरुद्ध निरंतर सघन अभियान चलाया जा रहा है तथा नशा बिक्री व तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्हांेने ग्रामीणांे से अपील की कि वे वे नशे से स्वयं दूर रहें एवं दूसरों को भी इसके विरुद्ध जागरूक करें, साथ ही नशा का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को दंे ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। सूचना देने वालों का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं, युवा, समाजसेवी आदि भी मौजूद रहे।

















































