दबंगों ने आधा बीघा भूमि पर किया जबरन कब्जा
दबंगों ने आधा बीघा भूमि पर किया जबरन कब्जा

लक्ष्मीपुरा निवासी ग्रामीण ने न्याय न मिलने पर दी आत्महत्या करने की चेतावनी
शामली। चौसाना के गांव लक्ष्मीपुरा निवासी एक ग्रामीण ने गांव के ही कुछ दबंगांे पर उसकी आधा बीघा भूमि पर जबरन कब्जा करने, भूमि पर लगे 70 पेड काटने तथा विरोध करने पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। पीडित ने चेतावनी दी कि यदि उसे न्याय न मिला तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार सोमवार को गांव लक्ष्मीपुरा निवासी सतीश ने कलेक्ट्रेट में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसे सरकार ने भूमि का चकबंदी पट्टा आवंटित किया था जिसका वर्ष 2022 में लेखपाल द्वारा दखलनामा भी करा दिया गया था लेकिन गांव के कुछ दबंगों ने

उसकी करीब आधा बीघा भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया तथा भूमि पर लगाए गए 70 पेड भी चोरी से काट लिए। उसने चौसाना चौकी पर दबगों के खिलाफ तहरीर भी दी थी लेकिन आज तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पीडित का आरोप है कि उक्त दबंग अब उसके साथ अभद्रता व गाली गलौच करते हैं। पुलिस भी दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीडित ने डीएम से मामले मंे कार्रवाई की गुहार लगाते हुए चेतावनी दी कि यदि उसे न्याय न मिला तो वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगा।

















































