युवक पर हमले में वांछित एक और आरोपित गिरफ्तार
युवक पर हमले में वांछित एक और आरोपित गिरफ्तार

शामली। शहर के भिक्की मोड पर युवक पर हमले के मामले में वांछित एक आरोपित को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक आरोपित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

जानकारी के अनुसार शहर की कांबोज कॉलोनी निवासी संदीप ने 23 नवंबर को कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि वह अपने कार्यालय में कार्य कर रहा था। इसी दौरान तीन युवक ऑफिस में घुस आए और आते ही गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। पीडित का आरोप था कि आरोपियों ने उसे कार में जबरन बैठाने का प्रयास कर अपहरण करने की कोशिश भी की लेकिन भिक्की मोड पर उसने शोर मचा दिया जिसके बाद आरोपित मारपीट कर भाग गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपित दिव्यांशु उर्फ बादल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अन्य फरार थे। रविवार को पुलिस ने हमले के एक अन्य आरोपित बोबी उर्फ मनोज पुत्र महेन्द्र दत्त निवासी बलभद्र मंदिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

















































