कैराना पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

कैराना पुलिस ने चोरी की घटनाओं का किया खुलासा


एक चोर गिरफ्तार, कब्जे से गैस सिलंेडर, विद्युत केबिल के टुकडे भी बरामद
शामली। कैराना पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया गैस सिलेंडर, विद्युत केबिल के टुकडे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कैराना के गांव मलकपुर मंे 24 अक्तूबर को उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों ने घुसकर वहां से गैस सिलेंडर, प्रेशर कुकर, प्लेट, गिलास व राशन का सामान चोरी कर लिया था। घटना के संबंध मंे विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश ने कैराना थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अलावा आदर्श मंडी शामली के गांव कसेरवा खुद्र निवासी अरविन्द की गाजीपुर गांव स्थित ट्यूबवैल में भी अज्ञात चोरांे ने चोरी की वारदात की थी जिसके संबंध में किसान ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को कैराना पुलिस ने चोरी की घटना मंे शामिल एक चोर संदीप पुत्र पवन निवासी गांव पावटी कलां थाना कैराना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक गैस सिलंेडर व विद्युत केबिल के चार टुकडे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने चोर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।