उत्साही युवाओं ने उठाया गांव की साफ सफाई का बीडा गांव के बारातघर, गंदे नाले, नालियों व सडकों की सफाई के लिए चलाया अभियान
उत्साही युवाओं ने उठाया गांव की साफ सफाई का बीडा गांव के बारातघर, गंदे नाले, नालियों व सडकों की सफाई के लिए चलाया अभियान
गोमतीपुर मजरा सिक्का में हुई शुरूआत, साफ सफाई से संक्रामक बीमारियों से भी होगा बचाव
शामली। क्षेत्र के गांव गोमतीपुर मजरा सिक्का के युवाआंे ने स्वयं ही गांव की साफ सफाई का

जिम्मा संभालते हुए गांव की नालियों, सडकों व नाले की सफाई का अभियान चलाया। युवाओं ने कहा कि साफ सफाई रहने से संक्रामक बीमारियों पर भी अंकुश लगाया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव गोमतीपुर मजरा सिक्का के उत्साही युवाओं ने गांव की सफाई का बीडा उठाने का फैसला किया है। रविवार को गांव के ही युवकों ने बैठक कर गांव को साफ स्वच्छ बनाने का निर्णय लिया जिसके बाद गांव मंे सफाई अभियान की शुरूआत की गयी जिसका शुभारंभ गांव स्थित बारात घर से हुआ, युवाआंे ने बारातघर के आसपास पडी गंदगी को साफ

किया। युवाओं ने बताया कि इस दिनों शादी का सीजन चल रहा है और गांव के बारातघर में भी शादी के आयोजन हो रहे हैं, बारातघर के आसपास काफी संख्या में गंदगी के कारण बारात को किसी निजी भवन या घेर में रुकवाना पडता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बारातघर व उसके आसपास पडी गंदगी को पूरी तरह साफ किया गया है ताकि गांव के ग्रामीणों व बारातियों को

किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा गांव के गंदे नाले, नालियांे व सडकों की भी साफ सफाई की गयी। युवाओं ने बताया कि साफ सफाई रहने से गांव में संक्रामक बीमारियों से भी बचाव होगा। गांव के ही अमित कश्यप ने बताया कि अगर युवा खुद ही प्रेरित होकर सामाजिक कार्यों में अपनी रुचि दिखाते हैं तो गांव में गंदगी की सफाई करके बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है। गांव के युवाओं में शिक्षा के प्रति भी काफी रुझान है और वह अपने व्यस्त दिनचर्या में से एक दिन का समय निकालकर सामाजिक अच्छे कार्य में लग गए यह भी एक बहुत अच्छी बात है।

















































