90 जरूरतमंद परिवारों को किया गया रजाईयों का वितरण
90 जरूरतमंद परिवारों को किया गया रजाईयों का वितरण

लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा गांव जानीपुर मंे रजाई वितरण कार्यक्रम का आयोजन
शामली। लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा रविवार को जलालाबाद के गांव जानीपुर मंे ठंड के असर को देखते हुए 90 जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क रजाईयांे का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार को लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा गांव जानीपुर में रजाई वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपक जैन व परमेश तायल ने किया। इस अवसर पर 90 परिवारों को निशुल्क रजाईयों का वितरण किया गया। दीपक जैन ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान समाज में मानवीय मूल्यों की पहचान को मजबूती प्रदान करता है। सर्दी के मौसम में ऐसे प्रयास न केवल राहत देते हैं बल्कि समाज में सहयोग, सद्भाव और आपसी इतवजीमतीववक की भावना को भी बढ़ाते हैं। क्लब अध्यक्ष लायन गौरव मित्तल एडवोकेट ने बताया कि क्लब का उद्देश्य इस सर्दी में किसी भी परिवार को बिना गर्म कपड़े या रजाई के ठंड में रात बिताने पर मजबूर न होना पड़े। इस अवसर पर आशीष गोयल, तरुण जैन, निपुण जैन, संजय संगल,अंकित जैन, अंकुर गोयल, प्रदीप विश्वकर्मा, संदीप जिंदल, शुभम गोयल आदि मौजूद रहे।

















































