फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश

कैराना। सेंट आर. सी. साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल (10+2) में 5 दिसंबर को प्राथमिक वर्ग के

विद्यार्थियों के लिए फैंसी ड्रेस शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न वेशभूषाओं के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने मंच पर अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रकृति बचाओ, जल बचाओ, भूमि बचाओ तथा प्रदूषण
नियंत्रण जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी, भारत माता, झांसी की रानी, खुद बड़ी सरदारी, बाज़ार, सब्ज़ी विक्रेता, डॉक्टर, इंजीनियर, लीडर आदि पात्रों का जीवंत अभिनय किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
प्रतियोगिता में कक्षा–ए में कनिका ने प्रथम, मयंक सिंह द्वितीय व तान्वी गुर्जर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा–बी में फाजिया ने प्रथम, मयंक मित्तल द्वितीय व अन्नया एवं अनिद्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा–सी में इशिका गर्ग प्रथम, दिवांश द्वितीय तथा इब्राहिम तृतीय रहे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या यशश्री पंवार ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रीति अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सुनील शर्मा, मानसी कटारिया, रिया सिंघल सहित अनेक अभिभावक व शिक्षकगण मौजूद रहे।

















































