ट्रेन में यात्री की तबीयत खराब, रेलवे पुलिस ने अस्पताल भिजवाया

ट्रेन में यात्री की तबीयत खराब, रेलवे पुलिस ने अस्पताल भिजवाया

शामली। शामली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में एक व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब होने से रेलवे पुलिस द्वारा उसे रेलवे चिकित्सालय ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला संयुक्

चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार फर्रूखाबाद निवासी राजेन्द्र सिंह गुरुवार को ट्रेन से शामली आया था, इसी दौरान ट्रेन में ही अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी। यात्रियों ने स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी जिस पर रेलवे पुलिसकर्मी राजेन्द्र को रेलवे अस्पताल ले गए जहां उसकी

हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया। पुलिसकर्मियांे ने राजेन्द्र को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि राजेन्द्र को किसी तरह का दौरा आया था जिसके चलते उसकी तबीयत खराब हुई।