भाजपा जिला मंत्री व कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर भरवाए एसआईआर के फार्म

भाजपा जिला मंत्री व कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर भरवाए एसआईआर के फार्म

 


एसआईआर फॉर्म आपकी सही पहचान व अधिकारों से जुड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेजः विवेक प्रेमी
शामली। भाजपा जिला मंत्री विवेक प्रेमी व दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताआंे ने गुरुवार को शहर के विभिन्न मौहल्लांे में घर-घर जाकर एसआईआर फार्म भरवाने व जमा करने में सहयाग किया। उन्हांेने अपील की कि फार्म भरने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करंे।


जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के निर्देश पर शामली जिले में भी एसआईआर फार्म भरने का काम किया जा रहा है। इसी को लेकर भाजपा

कार्यकर्ता भी लोगों से एसआईआर के फार्म भरने की अपील कर रहे हैं। गुरुवार को भाजपा जिला मंत्री विवेक प्रेमी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताआंे ने घर-घर जाकर एसआईआर फार्म भरवाने व जमा करने में सहयोग किया। विवेक प्रेमी ने कहा कि

एसआईआर फॉर्म सिर्फ एक कागज़ नहीं, बल्कि आपकी सही पहचान, आपकी सुविधाओं और आपके अधिकारों से जुड़ा महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है, इसलिए इसे सही तरीके से भरकर जमा करना हमारी जरूरत व कर्तव्य दोनों है। यह एसआईआर भविष्य में निष्पक्ष चुनाव की नींव भी साबित होगा। अगर किसी को फॉर्म भरने में दिक्कत हो, तो हमारी टीम से सहयोग लेने में संकोच न करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर सन्नी शर्मा, वंशु वर्मा, वासु शर्मा, अजय कुमार, हर्ष गिरी, वंश नामदेव, डॉ शमशेर, सूफी शमशाद, सोनू खान, जावेद खान, उस्मान खान, वेदांत वत्स, वंश वर्मा, शंकर वर्मा, जीशान कुरैशी, विपिन वाल्मीकि, मनीष शेरयार, सूरज पाल, एडवोकेट, मनदीप शर्मा, डोली, पूजा, विश्वास निर्वाल, सर्वेश गिरी, विशाल वर्मा आदि भी मौजूद रहे।