कुख्यात ईनाम उर्फ धुरी की 6 करोड की अवैध संपत्ति कुर्क
कुख्यात ईनाम उर्फ धुरी की 6 करोड की अवैध संपत्ति कुर्क

मुकीम काला गिरोह के सक्रिय सदस्य पर पुलिस प्रशासन का चला चाबुक
एएसपी, एसडीएम, सीओ सहित बडी संख्या में पुलिस फोर्स रहा मौजूद

आरोपित के खिलाफ 41 मुकदमंे दर्ज, वर्तमान मंे मुजफ्फरनगर जेल मंे है बंद
शामली। कुख्यात बदमाश मुकीम काला गिरोह के सक्रिय सदस्य एवं हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने सहित कई वारदातांे में शामिल कुख्यात बदमाश ईनाम उर्फ धुरी की करीब 6 करोड की अवैध संपत्ति को गुरुवार को जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया। इस दौरान एसडीएम कैराना, सीओ कैराना सहित बडी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।

जानकारी के अनुसार कैराना के मौहल्ला आर्यपुरी निवासी कुख्यात बदमाश ईनाम उर्फ धुरी कुख्यात बदमाश मुकीम काला गिरोह का सक्रिय सदस्य है, उसके खिलाफ जनपद शामली में हत्या, हत्या का

प्रयास, रंगदारी, मारपीट, बलवा, गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य गम्भीर धाराओं में कुल 41 अभियोग पंजीकृत हैं। इनाम उर्फ धुरी कैराना थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पिछले दिनों कैराना पुलिस ने मुठभेड के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था और वर्तमान में वह

जिला कारागार मुजफ्फरनगर में बंद है। बदमाश ने आपराधिक घटनाओं से करीब 6 करोड रुपये की संपत्ति भी अर्जित की है। शासन के निर्देश पर पुलिस बदमाश द्वारा अर्जित की गयी संपत्ति की जांच में जुटी हुई थी। गुरुवार को एएसपी सुमित शुक्ला, एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ कैराना हेमंत कुमार, कोतवाली प्रभारी कैराना

समयपाल अत्री, थाना प्रभारी कांधला सतीश कुमार व बडी संख्या में पुलिस फोर्स ने कडी कार्रवाई करते हुए कुख्यात ईनाम उर्फ धुरी पुत्र अफजाल उर्फ अफजल निवासी मौहल्ला आलकलां हाल निवासी मौहल्ला आर्यपुरी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी करीब 6 करोड की संपत्ति को कुर्क कर लिया। इस दौरान ढोल बजाकर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई गई। एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि

पुलिस द्वारा की गयी जांच पडताल में सामने आया था कि ईनाम उर्फ धुरी ने अपराध से यह संपत्ति अर्जित की थी। कांधला थाना प्रभारी द्वारा संपत्ति कुर्क किए जाने की रिपोर्ट भेजे जाने के बाद यह कार्रवाई की गयी। पुलिस द्वारा कुर्क की गयी संपत्ति पर सरकारी संपत्ति होने से संबंधित बोर्ड भी लगाया गया है। एएसपी ने बताया कि जनपद के अन्य माफियाआंे व गैंगेस्टरों द्वारा अपराध से अर्जित अवैध संपत्तियों का विवरण जुटाया जा रहा है, जल्द ही ऐसी सभी संपत्तियों को भी कुर्क किया जाएगा।

















































