सेंट आर. सी. स्कूल के फ़ैंसी ड्रेस शो में नन्हें कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

सेंट आर. सी. स्कूल के फ़ैंसी ड्रेस शो में नन्हें कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

 

कैराना, 3 दिसम्बर।
सेंट आर. सी. साइंटिफिक कॉन्वेंट स्कूल (10+2) में जून–सीनियर वर्ग के बच्चों द्वारा आयोजित फ़ैंसी ड्रेस शो में नन्हें–मुन्‍ने कलाकारों ने अपनी अद्भुत कला व आत्मविश्वास से उपस्थित अभिभावकों व दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने विविध वेशभूषाओं में सामाजिक, धार्मिक, इतिहास एवं आधुनिक विषयों पर आधारित किरदारों को जीवंत किया।

कार्यक्रम में देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण, नेतृत्व, सामाजिक सद्भाव, वैज्ञानिक सोच जैसे विषयों पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। छोटे–छोटे बच्चों ने प्रभावशाली संवादों और उत्कृष्ट अभिव्यक्ति के साथ तालियाँ बटोरीं।

प्रतियोगिता में विजेता—
यूरोकेजी वर्ग में तऊस–प्रथम, अव्याक्ष–द्वितीय और मोहित–तृतीय रहे।
वन बी में निहारिका–प्रथम, वृत्त–द्वितीय, सिद्धि वालिया–तृतीय स्थान पर रहीं।
टू सी वर्ग में अब्दुल–प्रथम, कन्हैया–द्वितीय और रेयांश–तृतीय स्थान के विजेता बने।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति–पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल शशिकांत पंवार ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास को नई दिशा देना है।

कार्यक्रम का संचालन रजत पंवार, अनु भाटी व टीम ने किया। दीपशिखा, सुगम, मोनिका, रीपू, मानसी, प्रियंका, सुमित, रिया, खुशी आदि का विशेष सहयोग रहा।