सीएमओ ने किया टीकाकरण का शुभारंभ

सीएमओ ने किया टीकाकरण का शुभारंभ

शामली। सीएमओ डा. अनिल कुमार ने बुधवार को सीएचसी पर बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर टीकाकरण का शुभारंभ किया। उन्होंने निर्देश दिए कि एक माह तक प्रत्येक बुध0वार व शनिवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय, सीएचसी, पीएचसी पर गर्भवती महिलाओं व 0 से 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण कर उक्त डाटा को यूविन पोर्टल पर दर्ज किया जाए। उक्त टीकाकरण में ऐसे बच्चे जिनका कोई भी टीका बाकी है, उसे प्राथमिकता से टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण से एक दिन पूर्व आशा द्वारा बुलावा पर्ची का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर एसीएमओ डा. अश्वनी शर्मा, डा. जाहिद अली त्यागी, चिकित्साधीक्षक डा. दीपक चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।