जिला अस्पताल से बाइक चोरी

जिला अस्पताल से बाइक चोरी

 

शामली। जिला संयुक्त चिकित्सालय से एक युवक की बाइक चोरी हो गयी। पीडित अपने दोस्त की मां को दवाई दिलाने के लिए अस्पताल आया था। कांधला क्षेत्र के गांव खंदरावली निवासी अंशुल अपने दोस्त रितेश की मां को दवाई दिलाने के लिए बाइक पर सवार होकर जिला संयुक्त चिकित्सालय आया था। उसने बाइक को अस्पताल के परिसर में खडा कर दिया था तथा महिला के साथ अंदर दवा लेने के लिए चला गया था। कुछ देर बाद जब वह वापस जाने के लिए अस्पताल के बाहर आया तो उसकी बाइक गायब मिली। अंशुल ने बाइक की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। अंशुल ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं लग पाया।