शामली के तीन खिलाडियों ने कराटे में जीते पदक

शामली के तीन खिलाडियों ने कराटे में जीते पदक

शामली। शहर के अवेंजर्स फाइट क्लब के तीन खिलाडियों ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित आल इंडिया इंटर जोनल कराटे चैम्पियनशिप मंे शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत व कांस्य पदक हासिल कर शामली जिले का नाम रोशन किया है। कोच शिवांश ने बताया कि 1 व 2 दिसम्बर को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कराटे चैम्पियनशिप मंे अवेंजर्स फाइट क्लब के खिलाडी आरव चौधरी ने रजत, वीर वर्मा ने रजत व शौर्य वर्मा ने कांस्य पदक हासिल कर शामली जिले का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाडियों को टीम मैनेजर ऋषभकांत शर्मा ने भी बधाई दी है।