दो आरोपियों से अवैध शराब बरामद, भेजा जेल

दो आरोपियों से अवैध शराब बरामद, भेजा जेल

कैराना। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से शराब तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।


एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने रविवार रात्रि क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए

दोनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता आनंद निवासी ग्राम जंधेड़ी व शाहरुख निवासी मोहल्ला दरबारखुर्द झाड़खेड़ी रोड कस्बा कैराना बताए। पुलिस ने आनंद से पांच लीटर कच्ची शराब तथा शाहरुख से 19 पव्वे देशी शराब के बरामद किये है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उनका चालान कर दिया है।