नवोदय की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी

नवोदय की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र हुए जारी

-80 सीटों पर प्रवेश के लिए पांच केंद्रों पर 1492 छात्र-छात्राएं 13 दिसंबर को देंगे परीक्षा
शामली। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा का आयोजन जनपद के पांचों ब्लॉकों में पांच केंद्रों पर 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से होगी। 80 सीटों के सापेक्ष 1492 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह में 80 सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे। प्रवेश के लिए 1492 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं। प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी हो गए हैं। प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्र नाम भी लिखा होगा। अभिभावक नवोदय की वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिलेभर में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिससे जिले के सभी ब्लॉकों में एक-एक केंद्र बनाया गया है। परीक्षा देने के लिए बच्चों को 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जाएगी।

-इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
शामली ब्लॉक में आरके इंटर कॉलेज शामली, थानाभवन ब्लॉक में लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज थानाभवन, ऊन ब्लॉक में आरएसएस इंटर कॉलेज झिंझाना, कैराना ब्लॉक में सेंट आरसी स्कूल कैराना, कांधला में चंदनलाल इंटर कॉलेज में होगी।

-इन्होंने कहा
जनपद में पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रत्येक केंद्र को सीसीटीवी कैमरो से लेस किया गया है। सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
-शलभ मित्तल, प्रभारी प्रधानाचार्य।