विद्यार्थियों ने सिक्का पेपर मिल में किया शैक्षिक भ्रमण, जानी प्रक्रिया
विद्यार्थियों ने सिक्का पेपर मिल में किया शैक्षिक भ्रमण, जानी प्रक्रिया

शामली। शहर के बीएसएम स्कूल के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान उन्हें सिक्का पेपर मिल में ले जाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उद्योग, पुनर्चक्रण एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रत्यक्ष रूप से समझा।
छात्रों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा कि किस प्रकार विभिन्न प्रकार के वेस्ट पेपर, गत्ते एवं अपशिष्ट सामग्री को आधुनिक तकनीक द्वारा गुणवत्ता वाले पेपर में परिवर्तित किया जाता है। फैक्ट्री की सबसे विशेष बात यह है कि उत्पादन प्रक्रिया में पानी का प्रदूषण नहीं किया जाता, बल्कि उसे नवीन तकनीक द्वारा शुद्ध कर उन्हें उपयोग में लाया जाता है। शुद्ध किए गए पानी के माध्यम से टरबाइन चलाकर बिजली भी उत्पन्न की जाती है, जिससे पूरी फैक्ट्री बाहरी बिजली सप्लाई के बिना स्वनिर्मित ऊर्जा पर संचालित होती है। विद्यार्थियों ने प्रिंटिंग, कटिंग, लेबलिंग, पैकिंग एवं संपूर्ण मेन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया को विस्तार से देखा और अनेक सीख अर्जित की। प्रधानाचार्य राहुल चौधरी ने बच्चों को कहा कि पुस्तकें हमें सिद्धांत सिखाती हैं, लेकिन अनुभव हमें वास्तविक ज्ञान देते हैं।

















































