जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक्सरे मशीन खराब, मरीज बेहाल

जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक्सरे मशीन खराब, मरीज बेहाल

मशीन का ट्यूब हैड खराब होने से आई दिक्कतें, उपकरण लेने रवाना हुए कर्मचारी
एक्सरे न होने पर मरीजों को करना पडा परेशानियों का सामना, दूसरी जगह कराए एक्सरे

शामली। जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक्सरे मशीन की ट्यूब हैड अचानक खराब हो जाने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। अस्पताल के कर्मचारी ट्यूबहैड लेने के लिए रवाना हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार शहर के जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक्सरे मशीन के ट्यूब हैड में अचानक खराबी हो गयी जिस कारण एक्सरे का काम बंद हो गया। मशीन के खराब होने से अस्पताल पहुंचे एक्सरे के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडा। अस्पताल के कर्मचारियांे ने मशीन को ठीक करने का काफी प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। मरीज घंटों अस्पताल में मशीन के ठीक होने का इंतजार करते रहे। बाद में मायूस होकर वापस लौट गए।

चिकित्सालय के सीएमएस डा. किशोर आहूजा ने बताया कि शनिवार को अचानक एक्सरे मशीन का ट्यूब हैड अचानक खराब हो गया। कर्मचारियों ने मशीन को ठीक करने का प्रयास किया लेकिन वह ठीक नहीं हो पायी। उक्त ट्यूब हैउ देहरादून अथवा चंडीगढ से मंगाया जाता है, जिसे लेने के लिए

कर्मचारी रवाना हो गए हैं, अगर वहां उपकरण मिल गया तो मशीन मंगलवार तक ठीक हो जाएगी, अगर उपकरण नहीं मिला तो मशीन के ठीक होने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। वहीं जिला संयुक्त चिकित्सालय में मशीन के खराब होने के कारण कई मरीजों को दूसरी जगह एक्सरे कराना पडा।