अलग-अलग स्थानों से दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

अलग-अलग स्थानों से दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार


झिंझाना पुलिस ने 4 लाख 40 हजार रुपये कीमत की स्मैक बरामद की

पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
शामली। जनपद मंे चलाए जा रहे आपरेशन सवेरा अभियान के तहत झिंझाना पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 4 लाख 40 हजार रुपये कीमत की 40.40 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद की है। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार जनपद पुलिस द्वारा इस दिनों आपरेशन सवेरा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड की जा रही है। इसी अभियान के तहत झिंझाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गांव ओदरी निवासी जावेद पुत्र रियासत को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की जिसकी अंतराषर््ट्रीय बाजार में कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये बतायी गयी है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया तथा नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के संबंध में जांच पडताल शुरू कर दी है। इसके

अलावा झिंझाना पुलिस ने एक अन्य मादक पदार्थ तस्कर रियासत पुत्र मांगा निवासी गांव केरटू थाना झिंझाना को पकडा। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की जिसकी अंतराषर््ट्रीय कीमत 2 लाख रुपये बतायी गयी है। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि दोनों ही तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनके मादक पदार्थ के कारोबार के संबंध में जांच पडताल शुरू कर दी गयी है।