ई-रि क्शा में टक्कर मारने के मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर रिपोर्ट दर्ज
ई-रि क्शा में टक्कर मारने के मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर रिपोर्ट दर्ज

झिंझाना रोड पर हुई थी घटना, टक्कर में तीन महिलाओं समेत पांच लोग हुए थे घायल
शामली। पिछले दिनांे शहर के झिंझाना रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर द्वारा ई-रिक्शा में टक्कर मारने से तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल होने के मामले में घायल ई-रिक्शा चालक के भाई ने कोतवाली में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

जानकारी के अनुसार कांधला क्षेत्र के गांव खंदरावली निवासी राशिद ले कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई साजिद ई-रिक्शा चलाने का काम करता है। 21 नवम्बर की दोपहर उसका भाई अपनी पत्नी समीना, राबिया, जासमीन व एक अन्य व्यक्ति इंतजार को लेकर झिंझाना से वापस गांव खंदरावली जा रहा था। जब वह झिंझाना पुल से आगे निकला तभी सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में

जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे ई-रिक्शा चालक साजिद, समीना, राबिया, जासमीन व इंतजार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना के बाद आरोपित ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया था। घायलों के उपचार कराने में व्यस्त रहने के चलते वह तहरीर नहीं दे पाया था। पीडित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

















































