कांधला पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड
कांधला पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड

तीन शातिर चोर गिरफ्तार, पिकअप, सेंट्रो, चोरी की तीन बाइक, मास्टर चाबी, तमंचा कारतूस भी बरामद
अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी थी तीनों बाइकें, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
शामली। कांधला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से पिकअप, सेंट्रो, चोरी की 3 बाइक, घटना में प्रयुक्त बाइक, दो मास्टर चाबी, फर्जी नंबर प्लेट, तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं।

शनिवार को कांधला थाने पर आयोजित प्रेसवार्ता में सीओ कैराना हेमंत कुमार ने बताया कि कांधला के गांव असदपुर जिडाना निवासी अमित द्वारा अपनी पिकअप चोरी होने के संबंध में कांधला थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसपी ने भी मामले

का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे। शनिवार को कांधला पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान पुलिस को इस्सोपुर टील की तरफ से एक बोलेरो पिकअप तथा एक सैन्ट्रो कार आती दिखायी दी, पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो पुलिस को देखकर उक्त वाहन चालकों ने भागने का प्रयास किया, शक होने पर पुलिस ने पीछा कर दोनों वाहनों को घेर कर पकड लिया। पुलिस ने बोलेरो पिकअप चालक सलमान पुत्र मोहम्मद अली निवासी मौहल्ला खुबियान कैराना से एक तमंचा व पिकअप में बैठे रहीमुद्दीन पुत्र सहाबूद्दीन निवासी न्यू सीलमपुर थाना सीलमपुर दिल्ली से एक चाकू तथा सैन्ट्रो कार चालक धीरज सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मुरारी नगर खुर्जा जनपद बुलन्दशहर से सैन्ट्रो कार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बोलेरो पिकअप मे रखी 4 बाइकें भी बरामद की जिनमंे से तीन बाइक चोरी की थी। पूछताछ करने पर सलमान, रहीमुद्दीन व धीरज सिंह ने बताया कि उनका एक गिरोह है और साथ मिलकर वे वाहन चोरी की घटनाएं करते हैं। गाड़ी का लॉक तोड़ने के लिए उन्होंने मास्टर चाबी बना रखी है। पुलिस द्वारा बरामद की गयी एक बाइक से वे रैकी करते है जबकि तीन अन्य बाइकों को उन्होंने अलग-अलग स्थानों से चोरी किया था। इसके अलावा पिकअप वाहन को 17 नवम्बर की रात गांव जिडाना तथा सेन्ट्रो कार को दिल्ली के भजनपुरा से चोरी किया गया था। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।

















































