थानाभवन-जलालाबाद में 10 एमवीए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग

थानाभवन-जलालाबाद में 10 एमवीए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग


थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात
ऊर्जा मंत्री ने समस्याओं के जल्द समाधान करने का आश्वासन
शामली। थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा से मुलाकात कर शामली जनपद में बिजली की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री ने समस्याओं के जल्द समाधान का आशवासन दिया।


जानकारी के अनुसार थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने लखनऊ में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की। बैठक के दौरान विधायक अशरफ़ अली ख़ान ने जनपद शामली के थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जलालाबाद तथा थानाभवन के बिजली उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाए जाने की आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की। विधायक ने बताया कि दोनों उपकेंद्रों पर 5 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर स्थापित हैं, जबकि क्षेत्र में उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती संख्या और लोड बढ़ने के कारण वर्तमान क्षमता अपर्याप्त हो चुकी है। उन्होंने

माननीय ऊर्जा मंत्री जी से आग्रह किया कि कस्बा जलालाबाद एवं थानाभवन टाउन विद्युत उपकेंद्रों पर स्थापित 5 एमवीए ट्रांसफॉर्मरों को बदलकर 10 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएं ताकि क्षेत्र में सुचारु विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।