छात्राओं को बल विवाह व बाल श्रम के प्रति किया जागरूक
छात्राओं को बल विवाह व बाल श्रम के प्रति किया जागरूक

थानाभवन के किसान इंटर कालेज मंे मिशन शक्ति को लेकर कार्यक्रम का आयोजन
शामली। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शनिवार को थानाभवन स्थित किसान इंटर कालेज मंे छात्राओं को बाल विवाह व बाल श्रम के खिलाफ जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को मिशन शक्ति के उप योजना सामर्थ्य के अन्तर्गत संचालितः हब फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन योजना के अन्तर्गत बालिकाओं को बाल विवाह तथा बाल श्रम के विरुद्ध जागरूक करने के लिये कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. प्रतिभा प्रधानाचार्य किसान इण्टर कालेज,

थानाभवन ने की। महिला कल्याण विभाग की इकाई हब फार इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन से जेण्डर स्पेशलिस्ट कुलदीप शर्मा ने बताया कि बाल विवाह तथा बाल श्रम की शिकायत चाइल्ड हेल्प लाईन पर कर सकते है जिसमे शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाता है। चाईल्ड हेल्पलाईन की काउंसलर पाऊल चौधरी ने चाइल्ड हेल्प लाईन की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी। वन स्टॉप सेन्टर से सुरक्षा गार्ड सचिन कुमार तथा दत्तक ग्रहण इकाई से सुरक्षा गार्ड राहुल कुमार तथा पुलिस

विभाग के कर्मचारी व किसान इण्टर कालेज की छात्राए तथा अध्यापिकाए उपस्थित रही। इस अवसर छात्राओं को सरकार की विभिन्न हेल्पलाइनों हेल्प लाईन नम्बर जैसें 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन, 1090 वूमेन पावर लाईन, 181 महिला हेल्प लाईन, 112 तत्काल सहायता, 102, 108 स्वास्थ्य सेवा व 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की भी जानकारी दी।

















































