एनसीसी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन 85 यूपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय पर स्टाफ व कैडेटों ने किया रक्तदान

एनसीसी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन 85 यूपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय पर स्टाफ व कैडेटों ने किया रक्तदान

शामली। एनसीसी दिवस के अवसर पर शनिवार को 85 यूपी बटालियन द्वारा बटालियन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बडी संख्या में एनसीसी स्टाफ व कैडेटों ने भाग लिया।

जानकारी केे अनुसार शनिवार को 85 यूपी बटालियन द्वारा एनसीसी दिवस के अवसर पर बटालियन मुख्यालय मेें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इ अवसवर पर बटालियन के सूबेदार राघवेन्द्र सिंह व केयर टेकर आफिसर रामकुमार ने कहा कि रक्तदान एक महादान है,

रक्तदान करने से हम किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं। रक्तदान करने से शरीर में कोई नुकसान नहीं होता बल्कि शरीर उक्त रक्त की अपने अपने पूर्ति कर देता है। समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए, इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है और किसी की जान भी बचाई जा सकती है। उन्होंने कैडेटांे से भी आहवान किया कि वे खुद भी रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। शिविर में बडी संख्या मंे एनसीसी स्टाफ व कैडेटों ने रक्दान में भाग लिया। इस अवसर पर नायब सूबेदार भगवानराम, हवलदार ओमप्रकाश, राजकुमार, सचिन व एनसीसी कैडेट भी मौजूद रहे।