सरस्वती बालिका विद्या मंदिर कालेज में मनाई जगदीश चंद्र बसु की जयंती

सरस्वती बालिका विद्या मंदिर कालेज में मनाई जगदीश चंद्र बसु की जयंती

शामली। शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज में वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में बसु जी के अद्वितीय योगदान को स्मरण करना और नई पीढ़ी को वैज्ञानिक सोच के लिए प्रेरित करना था। मुख्य वक्ता अमित कुमार ने जगदीश चंद्र बसु के शोध विशेषकर पौधों में संवेदनशीलता,

रेडियो विज्ञान, तथा माइक्रोवेव तकनीक पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सृष्टि पांचाल ने प्रथम, नंदिनी ने द्वितीय और शगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर कालेज के शिक्षक व स्टाफ भी मौजूद रहा।