उधार के रुपये वापस मांगने पर व्यक्ति पर हमला, चार पर मुकदमा
उधार के रुपये वापस मांगने पर व्यक्ति पर हमला, चार पर मुकदमा≈

शामली। उधार दिए गए ढाई लाख रुपये वापस मांगने पर चार लोगों ने एक व्यक्ति को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घायल के भाई ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज
कराया है। जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला मोमीनपुरा निवासी रिजवान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके भाई आरिफ ने मौहल्ले के ही शादाब को कपडे की दुकान करने के लिए करीब डेढ साल पहले ढाई लाख रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने के बावजूद भी शादाब पैसा वापस नहीं कर रहा है। विगत दिवस उसका भाई आरिफ शाबाद के घर पैसा मांगने पहुंचा, आरोप है कि वहां शादाब, उसके पिता गयूर, सोहेल व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने आरिफ पर लाठी, डंडों व रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

















































