मिल रोड पर सड़क की जांच करने पहुंचे पीडब्लूडी के जेई, भरा सैंपल

मिल रोड पर सड़क की जांच करने पहुंचे पीडब्लूडी के जेई, भरा सैंपल


वार्ड सभासदों ने नगर पालिका पर लगाया था मानक के अनुसार सडक निर्माण न करने का आरोप
डीएम से मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी की
शामली। वार्ड 16 व वार्ड 23 के सभासदों ने नगर पालिका पर शहर में हॉट मिक्स सडक का निर्माण मानक के अनुसार न करने व राजस्व को हानि पहुंचाने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। पीडब्लूडी विभाग के जेई ने मिल रोड पर नगर पालिका द्वारा बनवाई गई सडक की जांच करते हुए सैंपल भी भरा।
जानकारी के अनुसार शनिवार को वार्ड 16 सभासद अनिल उपाध्याय व वार्ड 23 सभासद निशिकांत संगल ने एडीएम न्यायिक को एक प्रार्थना पत्र देते हुए नगर पालिका पर हॉट मिक्स सडकों के निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री का प्रयोग न करने का आरोप लगाया। उन्हांेने कहा कि पहले भी इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन आज तक उसकी जांच नहीं करायी गयी। उक्त सडक की जांच आईआईटी रुडकी से होनी चाहिए, सडक पहले भी बीसी (बिटुमिनस कंक्रीट) थी और अब भी बीसी ही सडक बनायी गयी हैं जबकि बीसी सडक पर सीलकोट कभी नहीं डलता है। हाइवों पर स्मूथनेस इसलिए होती है क्योंकि वह सभी सडकें बीसी से बनती है। उक्त सडक की बीसी खराब थी इसलिए इसकी डेनसिटी फेल है। उन्होंने कहा कि सडक की देखरेख की जिम्मेदारी जेई निर्माण विभाग नगर पालिका व अधिशासी अधिकारी की होती है जब सडक बन रही थी तो जेई निर्माण विभाग व निर्माण विभाग के बाबू को अपनी देखरेख में सडक बनवानी थी लेकिन वे अपने आफिस में ही बैठे रहे। उन्होंने डीएम से मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाद में पीडब्लूडी के जेई दीपेन्द्र जायसवाल ने मिल रोड पर पहुंचे तथा नगर पालिका द्वारा बनवाई गई सडक के सैंपल भरे। उन्होंने बताया कि सैंपल की जांच के बाद ही अगर मानक में कोई कमी मिली तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं नगर पालिका द्वारा 88 लाख 55 हजार 415 रुपये की लागत से बुढाना रोड से हनुमान टीला, हनुमान टीला से शक्ति चौंक, भारत मेडिकल स्टोर से सरकारी अस्पताल, डा. मुकुट मोहन संगल से शास्त्री स्वीट्स, वार्ड 19 आर्यपुरी नाला पटरी से सिद्धार्थ इलैक्ट्रोनिक से बंसल इलैक्ट्रिक, मिल रोड से मिल गेट तक तथा हिन्दू कन्या इंटर कालेज वाली गली में सडक का निर्माण कराया गया है। सभासदों का आरोप है कि इन सडकों में मानक के विपरीत काम किया गया है।