दो बाईकों की टक्कर से गिरे युवक को ट्रक ने कुचला – मौत

दो बाईकों की टक्कर से गिरे युवक को ट्रक ने कुचला – मौत

 

* झिंझाना से सामान की खरीदारी करने के बाद बहन को लेकर बाइक से वापस लौट रहा था अपने गांव

रिपोर्टर धर्मेंद्र शर्मा

झिंझाना। एक सड़क दुर्घटना में गाड़ीवाला व कस्बे के बीच आमने-सामने से आ रही दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई । जिसमें सड़क पर गिरा एक युवा ट्रक के पहियों के नीचे कुचल गया , और मौके पर ही उसकी मौत हो गई । मृतक झिंझाना से खरीदारी करने के बाद अपनी बहन को मोटरसाइकिल पर बैठाकर शाम के समय अपने गांव पावंटी कला जा रहा था। पुलिस ने पंचनामा पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कैराना के व नजदीकी गांव पांवटी कला का निवासी करीब 19 वर्षीय युवक शिवम पुत्र नाथूराम प्रजापत मोटरसाइकिल बैठकर झिंझाना बाजार मे आये थे। और बाजार से खरीदारी करके शिवम अपनी बहन को लेकर आज शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे वापस अपने गांव जा रहा था जैसे ही वह गाड़ीवाला से पहले पहुंचा तो सामने से आ रही एक दुसरी बाईक से टक्कर हो गयी। इस घटना में शिवम जैसे ही सड़क पर गिरा तो वहा से निकल रहे डीसीएम कैंटर से कुचला गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। बहन भी चोटिल होना बतायी गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है घटना से युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक शिवम का फाईल फोटो