किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोपी दबोचा
किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोपी दबोचा

संवाददाता पुनीत गोयल
कैराना। किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
विगत 13 नवंबर को क्षेत्र निवासी ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने एवं धमकी देने के आरोप में कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी शामली ने कोतवाली पुलिस को मामले की जांच करके आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एसपी शामली नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार महिलाओं के प्रति अपराध में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मामले में नामजद सुहैल निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द रेतेवाला कस्बा कैराना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है।

















































