दो अलग-अलग व्यक्तियों की हृदय गति रुकने से मौत, परिजनों में मातम

दो अलग-अलग व्यक्तियों की हृदय गति रुकने से मौत, परिजनों में मातम
संवाददाता शुभम मित्तल
कांधला।
नगर के मोहल्ला खेल निवासी 65 वर्षीय दिलशाद पुत्र शमशाद की अचानक सीने में तेज दर्द महसूस होने पर जमीन पर गिर पड़े। परिजनों ने उनकी हालत बिगड़ते देख चीख-पुकार मचा दी। परिजन आनन-फानन में उन्हें कस्बे के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान दिलशाद को हार्ट अटैक आने की बात कहते हुए मृत घोषित कर दिया। दिलशाद के निधन की सूचना मिलते ही रिश्तेदारों और आसपास के लोगों की भीड़ घर पर जुट गई। पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।दुसरी और सर्राफा व्यापारी मोहल्ला रायजादगान निवासी अनिल उर्फ पप्पू की हृदय गति रुकने से तबीयत गंभीर हो गई। परिवार के लोग उन्हें तुरंत शामली स्थित एक निजी चिकित्सालय में लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अनिल उर्फ पप्पू लंबे समय से व्यापार से जुड़े हुए थे और क्षेत्र में शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उनकी अचानक मौत से व्यापारियों में भी शोक का माहौल बना हुआ है। दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।