महिला ने दबंग पर लगाया प्लांट मांगने का आरोप
महिला ने दबंग पर लगाया प्लांट मांगने का आरोप
संवाददाता शुभम मित्तल
कांधला।
कस्बा निवासी महिला ने एक व्यक्ति पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी देने और उस से जबरदस्ती एक प्लांट मांगने का आरोप लगाते हुए आरोपी के विरुद्ध थाने पर तहरीर दी है पुलिस जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार को कस्बा निवासी महिला फरजाना पत्नी निसार ने बताया कि वह दिल्ली में रहती है और उसकी जमीन कस्बे के मोहल्ला मौलानान में स्थित है। पीड़िता अपनी पुश्तैनी जमीन में प्लाटिंग कर रही है और चार दिवारी के लिए सीमेंट के पिलर भी लगा रखे हैं। पीड़िता का आरोप है कि कस्बा निवासी मेहताब पीड़िता के साथ आए दिन दुर्व्यवहार करते हुए परेशान करता रहता है आरोपी पीड़िता से जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती एक पलट की मांग कर रहा है। आरोपी ने उसकी जमीन से पिलर भी चोरी कर रखे हैं। पीड़ित महिला ने आरोपी के विरुद्ध थाने पर तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है पुलिस जांच में जुटी हुई है।

















































