पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में बरामद नहीं होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में बरामद नहीं होने पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत

SHUBHAM MITTAL 
कांधला।
थाना क्षेत्र के गांव असदपुर जिडाना से चार दिन पूर्व पिकअप गाड़ी चोरी के मामले में पुलिस द्वारा पिकअप गाड़ी बरामद नहीं करने पर पीड़ितों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर पिकअप गाड़ी बरामद करने की गुहार लगाई है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गांव असदपुर जिडाना निवासी अमित पुत्र वीरसेन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर बताया कि पीड़ित ने विगत 17 नवंबर को अपनी पिकअप गाड़ी सड़क के किनारे खाली पड़े प्लाट में खड़ी कर रखी थी। रात्रि के समय चोरों ने मौका पाकर उसकी पिकअप गाड़ी चोरी कर ली चोरी की घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था मगर अभी तक पीड़ित की पिकअप गाड़ी बरामद नहीं हुई।पीड़ित ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो में अपनी पिकअप गाड़ी की तलाश की तो उसकी पिकअप गाड़ी क्षेत्र के दिल्ली रोड एलम की और चोर गाड़ी को ले जाते हुए कैमरों में दिखाई पड़ रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस पिकअप गाड़ी तालाश करने में उनकी मदद नहीं कर रही है और ना ही कई दिन बीत जाने के बाद उनकी पिकअप गाड़ी पुलिस ने बरामद की है। पीड़ित गाड़ी मालिक ने अपने परिवार जनों के साथ शुक्रवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर अपनी पिकअप गाड़ी बरामद करने की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार का कहना है कि मामले में अभियोग दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम चोरों की तलाश कर रही है जल्दी पिकअप गाड़ी बरामद कर ली जाएगी।