बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
संवाददाता शुभम मित्तल

कांधला।
थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को बंधक बनाकर जमीन पर गिराकर बेल्टों, लात-घूसों और डंडों से बेरहमी से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पीड़ित युवक लगातार रहम की गुहार लगाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन आरोपी दबंग उस पर लगातार हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं।गुरुवार को वायरल हुए इस वीडियो में साफ दिख पड है कि युवक को न सिर्फ जमीन पर लिटाकर पीटा जा रहा है, बल्कि वह भाई-भाई कहकर छोड़ देने की गुहार भी लगा रहा है। इसके बावजूद भी दबंग युवक पर लगातार बेल्ट और लात-घूसों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो कब का है और किस स्थान का है।वायरल वीडियो में आरोपियों की पहचान भी अभी सामने नहीं आई है। पीड़ित युवक मारपीट करने वाले आरोपियों का नाम ले रहा है। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
————–

















































