कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजा घायल

कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा भतीजा घायल

संवाददाता शुभम मित्तल

कांधला।
थाना क्षेत्र के गांव जसाला के समीप कार की टक्कर लगने से बाइक सवार चाचा, भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए,चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिए हैं। थाना क्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी गुरमीत पुत्र अनिल, अपने चाचा नाथीराम के साथ बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाने के लिए आ रहे थे। बाइक सवार जैसे ही दोनों लोग क्षेत्र के जसाला बस स्टैंड के समीप पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों की चीख-पुकार पुकार सुनकर जानकारी 108 एंबुलेंस को दी। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेपर कर दिया है‌ कार चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया।