पुलिस के ऑपरेशन सवेरा में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के ऑपरेशन सवेरा में दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

संवाददाता शुभम मित्तल


कांधला।
पुलिस ने थाना क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग से दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए का मादक पदार्थ बरामद करते हुए अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग पर मादक पदार्थ तस्करों का बोलबाला है। महिला एवं बच्चे भी मादक पदार्थ बेचने में पीछे नहीं हैं। नशे की रोकथाम के लिए डीआईजी सहारनपुर अभिषेक ने ऑपरेशन सवेरा अभियान चला रखा है अभियान के अंतर्गत पुलिस को बुधवार की रात्रि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सलेमपुर मार्ग पर दो मादक पदार्थ तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। सूचना पर उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार तेवतिया पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घेराबंदी करते हुए मौके से दो मादक पदार्थ तस्कर पकड़ लिए। पुलिस के अनुसार पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे से 800 ग्राम चरस बरामद हुई। पकड़े के मादक पदार्थ तस्करों ने अपने नाम बिलाल पुत्र कामिल निवासी सलेमपुर मार्ग तो दूसरे ने सोनू पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला पंसारियान जनपद शामली बताया। गुरुवार को पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए दोनों मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करें जेल भेज दिया है।