ससुरालियों पर मारपीट कर पत्नी को ले जाने का आरोप
ससुरालियों पर मारपीट कर पत्नी को ले जाने का आरोप
संवाददाता शुभम मित्तल
कांधला।
कस्बे के मौहल्ला रायजादगान निवासी है कि व्यक्ति ने अपने ससुराल के आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करते हुए उसके पत्नी को ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है पुलिस जांच में जुटी हुई है। बुधवार को कस्बे के मोहल्ला रायजादगान निवासी फरीद ने बताया कि वह घर पर बैठा हुआ था तभी उसके ससुराल के आधा दर्जन महिला पुरुष घर पर पहुंचे और पीड़ित के साथ आते ही गाली गलौज करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उसकी पत्नी को अपने साथ ले गए। पीड़ित ने आरोपी ससुरालियो के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस जांच में जुटी हुई है।

















































