दूधिया से उधार के रूपये मांगने मां बेटे को पड़े भारी मारपीट
दूधिया से उधार के रूपये मांगने मां बेटे को पड़े भारी मारपीट
कैराना । एक गरीब विधवा महिला अरबीना, जिसके चारों ओर संकट के बादल मंडरा रहे हैं, उन्होंने अपने बच्चों के भरण-पोषण के लिए भैंस पाले हुए हैं। मोहल्ला दरबार खुर्द रेतावाला में निवास करने वाली अरबीना ने अपनी भैंस और गाय का दूध स्थानीय दुकानदार शाकिर की दुकान पर बेचना शुरू किया था।
गत 6 अप्रैल 2025 को सायं के समय जब अरबीना अपने बेटे आलिम के साथ शाकिर की दुकान पर गईं, तब उन्होंने दुकानदार से अपने 1,26,000 रुपये की रकम मांगने का साहस जुटाया। लेकिन इसी बीच, स्थानीय दुकानदार शाकिर और उसके साथी नासिर, शारुख एवं जाबिर भड़क गए और उन दोनों मारपीट करना शुरू कर दिया। गालियाँ देते हुए इन लोगों ने अरबीना और आलिम के साथ मारपीट की और उन्हें धमकी दी कि वे उन्हें पैसे मांगने का सबक सिखाएंगे। घटना की गंभीरता को देखते हुए, घबराई हुई अरबीना ने अपनी चीख-पुकार कर पास के लोगों से मदद मांगी। उन लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मां-बेटे की जान बचाई। इसके बाद, अरबीना ने कोतवाली पुलिस में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई। महिला ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस तरह का अत्याचार न केवल उसके लिए, बल्कि उसके बच्चों के लिए भी खतरा बन चुका है। उसने न्याय की गुहार लगाते हुए पुलिस से आग्रह किया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

















































