सोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से यूपी पुलिस के जवान की मौत
सोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से यूपी पुलिस के जवान की मौत

संवाददाता शुभम मित्तल
कांधला।
थाना क्षेत्र के गांव नाला निवासी यूपी पुलिस के जवान की कमरे में सोते समय संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।गांव नाला निवासी 32 वर्षीय विभोर पंवार जनपद मेरठ के सिविल लाइन थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। परिजनों के अनुसार रोज की तरह वह रात में अपने कमरे में सोने चले गए थे, तभी देर रात अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर किसी तरह शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जब विभोर पंवार का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो घर में चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते घटना की खबर पूरे गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके आवास पर एकत्र हो गए। परिवार में पत्नी अंशु (28), बेटा शिवांश (6), बेटी वर्णिका (8), मां सुमन, पिता जयकुमार, छोटे भाई निखिल और आशीष (फौजी) का रो-रोकर बुरा हाल है। बहन शालू की शादी हो चुकी है।अंतिम यात्रा में जनपद पुलिस और मेरठ पुलिस के अधिकारियों सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। श्मशान घाट पर विभोर पंवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके पुत्र शिवांश ने पिता को मुखाग्नि दी। उनकी असामयिक मौत से पूरे क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।

















































