सरदार पटेल जी की जयंती पर शामली के कस्बा गढ़ी पुख्ता से मालैंडी गांव तक निकाली गई एकता तिरंगा यात्रा
सरदार पटेल जी की जयंती पर शामली के कस्बा गढ़ी पुख्ता से मालैंडी गांव तक निकाली गई एकता तिरंगा यात्रा
* उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा नेता सुरेश राणा ने किया नेतृत्व
* आतंकवादियों का समर्थन करने वाली पार्टियां हैं कांग्रेस और सपा … सुरेश राणा
संवाददाता धर्मेंद्र

झिंझाना। थानाभवन विधानसभा क्षेत्र की एकता यात्रा गढ़ीपुख्ता कस्बे के एफडी पब्लिक स्कूल से शुरू होकर मालैंडी के आदर्श जनता इंटर कॉलेज पर पहुंच कर संपन्न हुई। इस एकता यात्रा का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने किया ।
इस कार्यक्रम के सम्बोधन मे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि आज पूरा देश देश के पूर्व गृहमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती मना रहा है और सरदार पटेल ने पूरे भारत को एक सूत्र में बांधकर एक नया हिंदुस्तान दिया। और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सरदार पटेल के सभी सपनों को साकार करने में लगे हुए हैं। और वे इस भारत देश को विकसित राष्ट्र की ओर लेकर जा रहे हैं। मोदी जी का संकल्प है कि 2047 तक भारत दुनिया में नंबर एक स्थान पर पहुंच जाएगा। वही उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भी प्रधानमंत्री के सहयोग से प्रदेश को भी हिंदुस्तान में नंबर वन बनाने में लगे हुए हैं।
जब प्रदेश में भाजपा की सरकार 2017 में बनी थी तो पूरे प्रदेश का बजट करीब ढाई लाख करोड़ था, जो आज बढ़कर के करीब 9 लाख करोड़ के आसपास पर आ गया है। योगी जी का कार्यकाल में आज रात के 12 बजे भी हमारी बहन-बेटियां स्कूटर या मोटरसाइकिल पर या पैदल बेख़ौफ़ होकर घूमते मिलती है।
योगी और मोदी जी के कारण ही शामली जिले को बड़े-बड़े हाईवे मिल चुके हैं, दो हाईवे और जल्द ही बनने वाले हैं। और योगी जी भविष्य में भी शामली में डिफेंस कॉरिडोर बनाना चाहते हैं।
कांग्रेस और सपा है आतंकवादियों की समर्थन करने वाली पार्टियां
सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद के द्वारा दिल्ली आतंकवादी घटना में शामिल डॉक्टर उमर को भटका हुआ नौजवान कहे जाने पर उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी मानसिकता ही यह है। जब देश सेना बहादुरी से दुश्मनों के दांत खट्टे करती हैं, तो ये लोग आतंकवादियों और विदेशी ताकतों के साथ खड़े हो जाते हैं। पूर्व में भी जब समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में थी तो, उन्होंने सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले के आरोपियों के मुकदमे को खारिज करने की मांग कोर्ट में रखी थी, यह इनकी सोच है। उनकी सोच यह है कि देश कभी संपन्न ना हो जाए, लेकिन देश की जनता जनार्दन समझदार बन चुकी है और प्रत्येक चुनाव में इसी कारण गैर भाजपाई सपा व कांग्रेस जैसी पार्टियों को मुंह की खानी पड़ रही है। आज जनता का विश्वास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति लगातार बढ़ रहा है।

















































